राजगढ़, 22 नवंबर । जीरापुर थाना क्षेत्र के ग्राम नयागांव खुमानपुरा में रहने वाली 20 वर्षीय महिला ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया, जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम नयागांव खुमानपुरा निवासी 20 वर्षीय पार्वतीबाई पत्नी राजेश दांगी ने घर में रहते हुए जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। बेसुध हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। महिला ने किन हालातों के चलते जहर खाया, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। पुलिस ने धूलीबाई दांगी निवासी दांगी मौहल्ला जीरापुर की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरु की।