राजगढ़ः तेज रफ्तार कार कुएं में गिरी, एक भाई की मौत, दो घायल

राजगढ़,22 नवंबर । जीरापुर थाना क्षेत्र में ग्राम धतरावदा जोड़ के समीप तेज रफ्तार कार बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी, हादसे में कार में सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात जीरापुर-सुसनेर रोड़ स्थित ग्राम धतरावदा जोड़ के समीप तेज रफ्तार अल्टो कार बिना मुंडेर के कुएं में जा गिरी। घटना के वक्त मौके पर मौजूद सड़क पर कार्य कर रहे लोगों ने उन्हें बाहर निकाला, जिसमें कार सवार अजहर (26) पुत्र मकबूल अहमद निवासी माताजी मौहल्ला जीरापुर की मौत हो गई, वहीं उसके भाई वसीम और शादाब खान घायल हुए है। पुलिस ने वसीम खान की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरु की।