राजगढ़ः अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे युवक को मारी टक्कर, मौत

राजगढ़,1 दिसम्बर । सुठालिया थाना क्षेत्र में तरैना रोड़ स्थित ग्राम उमरेड़ के समीप गुरुवार की रात तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे 36 वर्षीय युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और अज्ञात चालक के खिलाफ गैर-इरातन हत्या का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार गुरुवार की रात तरेना रोड़ स्थित ग्राम उमरेड़ काॅलोनी के समीप तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने पैदल जा रहे रामबाबू (36) पुत्र मेहताबसिंह लोधा निवासी उमरेड़ को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया है कि युवक काॅलोनी स्थित अपने घर पैदल जा रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया। पुलिस ने मृतक के भाई नारायणसिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।