राजगढ़ःखेत पर महिला के साथ दुष्कर्म, केस दर्ज

राजगढ़,3 दिसम्बर । भोजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पातालपानी में रहने वाली 23 वर्षीय महिला ने पड़ोसी खेत वाले युवक पर जबरन गलत काम करने और विरोध पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रविवार को आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस के अनुसार ग्राम पातालपानी निवासी 23 वर्षीय महिला ने बताया कि दो सप्ताह पहले ससुराल कुशलपुरा स्थित खेत पर काम कर रही थी। तभी पड़ोसी खेत वाले कंवरलाल पुत्र बद्रीलाल तंवर निवासी किशनपुरिया ने आकर जबरन गलत काम किया साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 376, 506 के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है।