राजगढ़ः साड़ी का फंदा लगाकर युवक ने की खुदकुशी, जांच शुरु

राजगढ़, 23 नवंबर । नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बावड़िया में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने बुधवार-गुरुवार की दरम्यानी रात कमरे में पंखे के कुंदे से साड़ी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार बीती रात ग्राम बावड़िया निवासी नरेश (20) पुत्र रमेश लववंशी ने कमरे में पंखे के कुंदे से साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। युवक ने किन हालातों के चलते यह आत्मघाती कदम उठाया, इसका खुलासा नही हो सका। पुलिस ने मृतक के भाई राकेश की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरु की।