राजगढ़, 23 नवंबर। जिले के खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम मेहरीमोटी में रहने वाला 26 वर्षीय युवक बुधवार की रात अंधेरे में खेत में पानी फेरने के दौरान कुएं में जा गिरा और गहरे पानी में डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बुधवार की रात ग्राम मेहरीमोटी निवासी मुकेश (26)पुत्र गोपीलाल नागर तली वाले खेत में पानी फेर रहा था तभी रात के अंधेरे में वह कुएं में गिर गया, जिसकी गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के पिता रमेश की रिपोर्ट पर मर्ग कायम कर जांच शुरु की।