झाबुआ, जिले में तीव्र गति एवं उत्साहपूर्ण वातावरण में हो रहा है मतदान

झाबुआ; 17 नवंबर । जिले की तीनों विधानसभाओं में मतदान को लेकर भारी उत्साहपूर्ण वातावरण देखा जा रहा है। मतदान जहां शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है, वहीं मतदान का प्रतिशत भी बेहतर है। जिले की तीनों विधानसभाओं का कुल मतदान प्रतिशत दोपहर एक बजे तक 48.27% आंकड़े को छू गया। इस दरमियान जिले की थान्दला विधानसभा में मतदान का प्रतिशत तुलनात्मक रूप से अधिक है।

झाबुआ सहित जिले की दो अन्य विधानसभाओं थांदला एवं पेटलावद विधानसभा में तेजी से मतदान हो रहा है। आज सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हो गया था, जो कि तेजी से जारी है। दोपहर1 बजे तक हुए मतदान प्रतिशत को यदि तीनों विधानसभाओं में तुलनात्मक रूप से देखा जाए तो थांदला में मतदान 52.25% रहा जो कि जिले में सर्वाधिक है, जबकि झाबुआ में सबसे कम 44.40% ही था। पेटलावद में मतदान का प्रतिशत 48.81% रहा। मतदान के लिए सभी वर्गों में बेहद उत्साह की स्थिति देखने में आई है। जिले के झाबुआ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रानापुर जनपद के ग्राम पंचायत सुरडिया की दिव्यांग मतदाता शरमा द्वारा उत्साह के साथ अपने मत का प्रयोग किया गया, वहीं पहली बार मतदान कर रहे युवा वर्ग में भी वोट डालने को लेकर अति उत्साह देखा जा रहा है।