कांकेर, 08 जून । केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री गिरिराज सिंह तीन दिवसीय बस्तर प्रवास पर गुरुवार को कांकेर पहुंचे। गिरिराज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने बघेल पर जनता के सारे पैसे डकार लेने का आरोप लगाया।
गिरिराज ने पत्रकारों से कहा, मैं अपने बस्तर प्रवास में स्थानीय अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ-साथ जांच-पड़ताल भी कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के पास यदि केंद्र सरकार से पैसा ना आए, ग्रामीण विकास और पंचायती विकास विभाग का पैसा न आए तो यहां बत्ती गुल हो जाएगी, कर्मचारियों को पैसा देने के लिए भी नहीं रहेगा।
गिरिराज ने ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों के साथ बैठक भी की। बैठक में केंद्रीय मद से जारी की गई राशि और उस राशि से किए गए कार्यों का ब्यौरा भी अधिकारियों से मांगा गया। केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर काम में लापरवाही नहीं बरतने के निर्देश दिए। बैठक के बाद गिरिराज ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर विशेष जनसंपर्क अभियान के संबध में चर्चा की और उनका मार्गदर्शन किया।