कूचबिहार, 27 जून । जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा पर तैनात उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत 6वीं बटालियन बीएसएफ के बॉर्डर आउट पोस्ट (बीओपी) तरूण के सीमा जवानों ने एक भारतीय युवक को पकड़ा है। पकड़े गए युवक का नाम सोहेल हसन (24 ) है। बीएसएफ ने मंगलवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, भारतीय युवक को उस समय पकड़ा गया जब वह बांग्लादेश से भारत में अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए युवक के पास से दो हजार 65 रुपया, एक मोबाइल तथा एक भारतीय पासपोर्ट बरामद जब्त किया गया है। पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बांग्लादेश में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहा है और उसका वीजा खत्म हो गया है। इसलिए, वह आगामी ईद-उल-जुहा के मद्देनजर अपने परिवार से मिलने के लिए अवैध रूप से भारत आने की कोशिश कर रहा था। पकड़े गए भारतीय युवक को जब्त सामानों के साथ कुचलीबारी थाने को सौंप दिया गया है।