लमडिंग रेलवे स्टेशन पर बर्मीज सुपारी जब्त

लमडिंग रेलवे स्टेशन पर बर्मीज सुपारी जब्त

होजाई (असम), 25 अगस्त । राज्य अभी भी बर्मीज सुपारी की तस्करी का केंद्र बना हुआ है।

होजाई जिला अंतर्गत लमडिंग रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने लाखों रुपए मूल्य की बर्मीज (म्यांमार) सुपारी जब्त की है।

आरपीएफ द्वारा आज दी गई जानकारी के अनुसार सीआईबी टीम और रेलवे पुलिस ने गुरुवार की रात एक संयुक्त अभियान में सुपारी जब्त की।

अभियान का नेतृत्व लमडिंग आरपीएफ के सीआईबी विभाग के प्रभारी नंदेश्वर दास ने किया। लमडिंग रेलवे पुलिस ने अगरतला सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के पट्टे पर ली गई सीआर /031850 पार्सल वैन डोबा से लगभग 180 बोरी सुपारी जब्त की। जब्त बर्मीज सुपारी की बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये आंकी गई है।