कूड़ेदान से नवजात बच्ची का शव बरामद

कूड़ेदान से नवजात बच्ची का शव बरामद

मालदा, 15 जून । मालदा शहर के कूड़ेदान से गुरुवार को एक नवजात बच्ची का शव बरामद होने से सनसनी मच गयी।

बताया जा रहा है कि आज सुबह शहर के इंग्लिशबाजार थाने अंतर्गत नेताजी सारणी में कुछ स्थानीय लोगों को कचरे के ढेर में शव मिला। खबर मिलते ही इंग्लिशबाजार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। जिसके बाद पुलिस ने नवजात बच्ची का शव बरामद किया। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि इस जघन्य घटना में कौन शामिल है।

स्थानीय लोगों ने कहा कि शहर के बीचोबीच इस तरह की घटना बेहद शर्मनाक है।