कामरूप (असम), 30 अप्रैल । कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत नगरबेरा के भखुरादिया इलाके में एक युवक का शव खेत से बरामद किए जाने के बाद रविवार को इलाके में सनसनी फैल गई।
पुलिस ने बताया कि भखुरादिया गांव निवासी युवक लालसा नली (28) का शव खेत में देखे जाने के बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची टोपामारी पुलिस की टीम ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया।
मृतक पिछले 3 दिनों से लापता था। खेत में काम करने गए कुछ किसानों ने युवक का शव को देखा। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि युवक की हत्या कर खेत में शव को फेंका गया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा कि युवक की हत्या हुई है या कुछ और कारणों से युवक की मौत हुई है। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।