अहमदाबाद, 12 अप्रैल । गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अहमदाबाद(कर्णावती) जिले की साणंद तहसील के विरोचननगर स्थित श्री खेतिया नागदेव मंदिर नूतन मूर्ति प्रतिष्ठा महोत्सव की धर्मसभा में उपस्थित रहे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने श्री खेतिया नागदेव मंदिर में दर्शन-पूजन किया और संतशक्ति का आशीर्वचन प्राप्त किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि 500 वर्ष पुराना यह खेतिया नागदेव मंदिर अनेक लोगों का आस्था का केंद्र है। कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पांच संकल्प दिए हैं, उनमें से एक हमारी संस्कृति और विरासतों के संरक्षण और उन पर गर्व करने का संकल्प यहां साकार हो रहा है।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि उन्होंने श्री खेतिया नागदेव मंदिर में शीश नवाकर यह प्रार्थना की है कि राज्य के हरेक लोगों की सुख-शांति और समृद्धि में अभिवृद्धि हो तथा गुजरात निरंतर विकास के मार्ग पर अग्रसर रहे।
इस अवसर पर विधायकगण कनुभाई पटेल, हार्दिकभाई पटेल,बाबूसिंह जादव, किरीटसिंह डाभी तथा महंत दिलीपदास महाराज, महंत रामस्वरूपपुरी महाराज, महंत मोहनदास महाराज, महंत घनश्यामदास महाराज, श्री चैतन्य शंभु महाराज सहित कई संत, महंत और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।