गुवाहाटी के बमुनीमैदाम में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

गुवाहाटी के बमुनीमैदाम में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतरे

गुवाहाटी, 30 अप्रैल । गुवाहाटी के बामुनीमैदम में रविवार को एक मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। पूर्वोत्तर सीमा रेल (पूसीरे) के अनुसार संटिंग के दौरान यह घटना हुई है। घटना के तुरंत बाद रेलवे अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना के चलते उपरी असम और निचले असम के बीच ट्रेनों की आवाजाही बाधित रही। पटरी से उतरने वाले मालगाड़ी के चारों डिब्बे खाली थे। लगभग डेढ़ घंटे बाद ट्रेनों के आगमन सुचारु हो सका। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है।