चंडीगढ़, 8 जून । पंजाब सरकार द्वारा शुरू किए गए सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत मान मंत्रिमंडल की अगली बैठक 10 जून को मानसा में होगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने गुरुवार को ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वादे के अनुसार, सरकार तुहाडे द्वार की कड़ी में पंजाब सरकार की कैबिनेट की अहम मीटिंग 10 जून की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। बैठक में कई अहम फैसलों के बारे में चर्चा की जाएगी। साथ ही इस संबंध में अन्य जानकारियां भी जल्द देने की बात कही।
इससे पहले सरकार तुहाडे द्वार कड़ी की शुरुआत 17 मई को जालंधर के सर्किट हाउस की कैबिनेट मीटिंग से हुई थी।