सिलीगुड़ी, 23 अप्रैल । बागडोगरा में सड़क पार करते समय वाहन की धक्के से एक व्यक्ति की मौत हो गई है। घटना शनिवार देर रात बागडोगरा के एयरपोर्ट मोड़ संलग्न एशियन हाईवे-2 की है। मृतक की पहचान जुगल राय है। वह भुजियापानी के निवासी थे।
बताया गया है कि बीती देर रात लॉटरी विक्रेता जुगल राय काम खत्म कर घर जा रहा था। तभी सड़क पार करते समय एक वाहन ने उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने बागडोगरा पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना पर बागडोगरा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल व्यक्ति को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल ले गए। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बागडोगरा थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।