कार की टक्कर से दो बाइकसवारों की मौत

कार की टक्कर से दो बाइकसवारों की मौत

तिनसुकिया (असम), 23 अप्रैल । जिले के डिब्रूगढ़ के बोगीबील 52 (बी) राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक कार और बाइक की टक्कर में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने रविवार को बताया कि जकाई 27 घरीया केवर्त गांव निवासी भवराम दास (35) और मंगलाल दास (31) बाइक से जा रहे थे। डिब्रूगढ़ के बोगीबील 52 (बी) राष्ट्रीय राजमार्ग पर सामने से आ रही कार से टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में बाइकसवार भवराम दास (35) और मंगलाल दास (31) की मौके पर ही मौत हो गई । घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । दुर्घटना के बाद मौके से कार चालक फरार हो गया। पुलिस इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर फरार चालक की तलाश कर रही है । वहीं पुलिस ने दुर्घटना में शामिल दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है।