नलबाड़ी (असम), 23 अप्रैल । नगर में संध्या रेलवे फाटक के पास रविवार दोपहर को एक शव मिलने से सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने रेलवे फाटक के साथ संध्या की ओर जाने वाली सड़क पर शव को पड़े देखा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है। खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नहीं हो पायी है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इससे पहले शनिवार को भी नलबाड़ी में एक नाले से एक व्यक्ति शव मिला था।