वडोदरा, 26 अगस्त । वडोदरा हवाईअड्डे पर मुंबई के विलेपार्ले के 20 वर्षीय रक्षित मांगेला को हवाईअड्डे में दबोच लिया गया। वह पायलट के यूनिफार्म में था। उसे बोर्डिंग पास के साथ हवाईअड्डे में प्रवेश करते वक्त पकड़ा गया। बताया गया कि उसने आशिकी में इम्प्रेशन करने के लिए इस झूठ का सहारा लिया। यह घटना सोमवार रात की है।
रक्षित मांगेला के मुताबिक वह 12वीं की पढा़ई के बाद पायलट बनना चाहता था। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण उसने मुंबई के इंस्टीट्यूट में एयरपोर्ट ग्राउंड स्टाफ के रूप में ट्रेनिंग ली। इस दौरान वह क्रू मेंबर के रूप में कार्यरत एक युवती के सम्पर्क में आया। कुछ समय बाद उसकी अहमदाबाद, राजकोट और मुंबई की चार युवतियों से दोस्ती हो गई।
राजकोट की गर्लफ्रेंड से मिलकर वह पिछले दिनों राजकोट से वापस आया था। एक गर्लफ्रेंड नीदरलैंड के लिए रवाना हुई तो उसे छोड़ने मुंबई हवाईअड्डे पहुंचा। यहां से वह एक अन्य गर्लफ्रेंड के हैदराबाद में होने की बात कहकर उसे फ्लाइट से लेने हैदराबाद जाने को कहा। मुंबई से फ्लाइट नहीं मिलने पर वह मुंबई से वडोदरा, दिल्ली होकर हैदराबाद जाने वाला था।
वडोदरा हवाईअड्डे पर बोर्डिंग शुरू होने से पूर्व ही उसने अपनी पहचान पायलट के रूप में देकर प्रवेश करने की कोशिश की। सीआईएसएफ के जवानों ने शक के आधार पर उससे पूछताछ की तो पोल खुल गई। सीआईएसएफ की शिकायत पर हरणी थाने में उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की गई। पूछताछ में उसने सब कुछ सही-सही उगल दिया। जासूस होने के शक पर भी उससे सीआईएसएफ, सेंट्रल आईबी, स्टेट आईबी, एसओजी समेत क्राइम ब्रांच ने पूछताछ की। बाद में उसे छोड़ दिया गया।