हाथी के हमले में महिला की मौत, व्यक्ति घायल

हाथी के हमले में महिला की मौत, व्यक्ति घायल

कूचबिहार, 27 जून । दो अलग-अलग घटनाओं में मंगलवार को हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गयी जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है।

पहली घटना कालचीनी ब्लॉक के मेचपाड़ा चाय बागान इलाके में हुई है। यहां हाथी के हमले से एक महिला की मौत हो गयी। मृत महिला का नाम मंजू उरांव है। बताया जा रहा है कि आज सुबह स्थानीय निवासी मंजू उरांव अपने घर के बाहर खड़ी थी। तभी अचानक एक जंगली हाथी ने उन पर हमला कर दिया। जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। घटना की सूचना पाकर हैमिल्टनगंज रेंज के वनकर्मी और वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बाद में कालचीनी थाने की पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अलीपुरद्वार जिला अस्पताल भेज दिया।

दूसरी घटना मंगलवार को खोरीबाड़ी के रानीगंज पानीशाली ग्राम पंचायत के मंजयजोत इलाके में हुई है। यहां हाथी के हमले में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल व्यक्ति का नाम परिमल सिंह (40) है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार परिमल आज सुबह खेत में काम करने गया था। अचानक टुकुरिया जंगल से एक हाथी निकला और उस पर हमला कर दिया। जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। हाथी के हमले में घायल परिमल की चीख सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और बरामद कर उन्हें बतासी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद परिमल को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना पाकर खोरीबाड़ी थाने की पुलिस और नक्सलबाड़ी टुकुरिया वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और मामले का जायजा लिया।