उत्तर दिनाजपुर, 23 अप्रैल । किशनगंज-बहादुरगंज स्टेट हाईवे पर हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है। घटना शनिवार देर रात की है। मृतक युवक का नाम मोहम्मद लड्डन (25) है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार किशनगंज से बहादुरगंज जा रहे एक ट्रक ने युवक की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक को पकड़ लिया और घटना की जानकारी
कोचाधामन थाने की पुलिस को दिया। सुचना पर कोचाधामन थाना प्रभारी आरिज आफताब समेत अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला। इसके बाद शव को बरामद कर किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में ले लिया है।