जयपुर, 25 मई । राजस्थान में मौसम पूरी तरह बदल गया है। राज्य में गुरुवार से नौतपा की शुरुआत हो गई है, लेकिन बुधवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी के साथ आई बारिश ने गर्मी के असर को कम कर दिया है। जयपुर सहित कई जगह आंधी, तूफान के साथ बारिश हुई और ओले गिरे। जयपुर के अलावा अलवर, करौली सीकर, झुंझुनूं, समेत कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश की बूंदें गिरी और ओलावृष्टि हुई। बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली।
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में अभी अगले कुछ दिनों में आंधी के साथ बारिश होगी। राजस्थान में 24 मई से ही नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। तेज हवाओं के साथ अरब सागर की खाड़ी के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से भी इस नए सिस्टम को नमी मिल रही है। इससे पिछले 24 घंटों में प्रदेश में कहीं-कहीं आंधी के साथ बारिश हुई है।
जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि नए पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के साथ ही बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से नमी आ रही है। इससे प्रदेश में मई में भारी बारिश हो रही है। इस मौसमी तंत्र के कारण अगले 48 घंटों तक प्रदेश में आंधी-बारिश का दौर जारी रहेगा। हालांकि, इसके बाद 26 और 27 मई को प्रदेश के कुछ इलाकों में कम बारिश होगी। शर्मा ने बताया कि इसके बाद 28 और 29 मई को एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। तब प्रदेशभर के अधिकतर जिलों में धूल-भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। ऐसे में अगले 7 दिन अब प्रदेश में हीट वेव की संभावना नहीं है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 24 घंटे में दौसा, धौलपुर, टोंक, करौली, सवाई-माधोपुर और भरतपुर में 60 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। वहीं जयपुर, अजमेर, अलवर, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, सीकर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जोधपुर, नागौर, बूंदी, जैसलमेर, बाड़मेर, हनुमानगढ़, पाली, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़ और श्रीगंगानगर में 50 किलोमीटर की रफ्तार से धूल-भरी आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है।