मीरजापुर, 03 नवम्बर । मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत लुरकुटिया गांव के सिवान में संदिग्ध परिस्थितियों में एक अधेड़ महिला ने पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी। जानकारी होने पर परिजन महिला को फांसी के फंदे से नीचे उतार अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी।
लुरकुटिया गांव निवासी रोहितास की पत्नी नंदिनी (45) की शुक्रवार को घर में बहू से कुछ कहा-सुनी हुई। इसके बाद देर शाम महिला का शव सिवान के पास बबूल के पेड़ से लटका मिला। जानकारी होने पर परिजन महिला को बचाने के प्रयास में अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मड़िहान थाना प्रभारी विजय कुमार चौरसिया ने शनिवार को बताया कि मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी।