आरोग्य भारती ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस लगाया स्वास्थ्य शिविर, बांटी दवाएं

आरोग्य भारती ने राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस लगाया स्वास्थ्य शिविर, बांटी दवाएं

देवरिया, 01 जुलाई । राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर शनिवार को आरोग्य भारती के तत्वावधान में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉक्टरों द्वारा मरीजों का परीक्षण कर दवाएं बांटी गई।

आरोग्य भारती के तत्वावधान में देवरिया विकास खंड के सिगही ग्राम में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि आज समाज और मानवता के लिए समर्पित चिकित्सकों को याद करते हुए हमें भी उनकी तरह ही समाज और मानवता की सेवा करनी चाहिए। क्योंकि समाज हमें धरती का भगवान मानता है। इसलिए हमें चिकित्सा सेवा करते हुए अपनी मर्यादाओं पर खरे उतरने का प्रयास करना चाहिए। आज हम सभी चिकित्सा सेवा का व्रत लेकर मानवता का सेवा करें। इस दौरान शिविर में भारी संख्या में लोग पहुंचे और डॉक्टरों द्वारा उनका परीक्षण कर दवाएं दी गई।

इस अवसर पर अजीत कुमार तिवारी, पंकज कुमार चतुर्वेदी, डॉ रामप्रवेश मणि, डॉ जनार्दन, डॉ के सी पांडेय, डॉ के के सिंह, डॉ अनिल कुमार मणि, डॉ अमरनाथ पांडेय, रमेश, अंजलि, रुद्रांश कुमार, सूर्यांश कुमार, राम मनोहर शर्मा उपस्थित रहे।