भाजपा ने चुनावी प्रबंधन को दी रफ्तार, वार्ड कार्यालयों में बैठक और सघन जनसम्पर्क

भाजपा ने चुनावी प्रबंधन को दी रफ्तार, वार्ड कार्यालयों में बैठक और सघन जनसम्पर्क

वाराणसी, 22 अप्रैल । नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चुनावी प्रबंधन को धार देना शुरू कर दिया है। महानगर और जिले के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि पार्षद उम्मीदवारों के कार्यालयों में बैठक कर महापौर पद के भाजपा उम्मीदवार अशोक तिवारी की उपस्थिति में चुनाव जीतने के लिए प्रचार और लोगों के बीच पैठ बनाने के लिए टिप्स भी दे रहे है।

वार्ड 69 आदिविशेश्वर के पार्षद के भाजपा उम्मीदवार इंद्रेश सिंह ने बताया कि घर-घर जनसंपर्क कर रहे है। लोगों का प्यार पार्टी को मिल रहा है। काशी के सांसद एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य सरकार के लोककल्याण कारी कार्यो को लेकर हम लोग मतदाताओं के पास जा रहे है। इसी क्रम में मड़ौली वार्ड के भाजपा उम्मीदवार राजेश विश्वकर्मा, ककरमत्ता वार्ड की भाजपा उम्मीदवार बेबी कुमारी, लहरतारा वार्ड की भाजपा उम्मीदवार संजू सरोज, लल्लापुरा खुर्द के भाजपा उम्मीदवार महेंद्र सिंह गौतम, नदेसर वार्ड के भाजपा उम्मीदवार सुशील कुमार गुप्ता भी घर-घर प्रचार अभियान पर जोर दे रहे है। शनिवार को महापर्व ईद पर सपा, कांग्रेस और बसपा के पार्षद उम्मीदवार अपने-अपने वार्डों के मस्जिदों और ईदगाहों के पास जुटे रहे। नमाज पढ़कर लौटते समय नमाजियों से मिलकर उम्मीदवार उन्हें बधाई देते रहे।

गौरतलब हो कि वाराणसी नगर निगम के पांच जोन में कुल 100 वार्ड हैं। इन वार्डों से पार्षद चुने जाने के लिए कुल 690 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था, लेकिन नाम वापसी के बाद चुनावी मैदान में कुल 636 उम्मीदवार चुनाव प्रचार में डटे हुए है। महापौर चुनाव में किसी भी उम्मीदवार के पर्चा वापस नहीं लेने से ये उम्मीदवार मैदान में बने हुए है। महापौर के दलीय उम्मीदवारों में भाजपा से अशोक तिवारी, सपा से डॉ. ओमप्रकाश सिंह, कांग्रेस के अनिल श्रीवास्तव, बसपा से सुभाष चंद्र मांझी और आम आदमी पार्टी से शारदा टंडन, अपना दल कमेरावादी से हरीश मिश्रा, सुभासपा से आनंद तिवारी, समेत निर्दलीय ओमप्रकाश चौरसिया, दीपक लाल अस्थाना, वीरेंद्र कुमार गुप्ता और रामजी चौरसिया चुनावी अखाड़े में ताल ठोक रहे है।