बुलंदशहर, 23 अप्रैल । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद स्थित गाजर कोल्ड स्टोर में शनिवार देर रात हुए हादसे के बाद राहत बचाव कार्य अभी भी जारी है। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और तमाम टीमें 15 घंटे से ज्यादा समय से राहत और बचाव में लगी हुई हैं। खास बात यह है कि इस हादसे में किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। उन्होंने घटना पर दुख जताया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार आधी रात को सिकंदराबाद क्षेत्र में सनराइज प्राइवेट लिमिटेड कोल्ड स्टोर के पांच शटरिंग फ्लोर गिरने से चार मजदूर दब गए थे। घटना के बाद जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) विवेक कुमार सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद एनडीआरएफ-एसडीआरएफ और एसपीओ की टीम लगातार काम कर रही है।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि मलबे में दबे तीन मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी है। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान भी कुछ हिस्सा गिर गया, जिसमें एक ट्रैक्टर क्षतिग्रस्त हो गया। एक मजदूर से बातचीत हुई। 15 घंटे से ज्यादा समय से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। जल्द ही सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा।