मीरजापुर, 30 अप्रैल । नगर निकाय चुनाव के दौरान जहां मोहल्ले व गलियां पोस्टर व बैनर से पट जाती थीं। अब आधुनिकता के समय में चुनाव प्रचार का तरीका भी बदल गया है। इस बार उम्मीदवार सोशल मीडिया को प्रचार का जरिया बना रहे हैं। उम्मीदवार नए-नए ग्रुप बनाकर व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिए चुनाव प्रचार में जुटे हैं। फेसबुक व्हाट्सएप पर सुबह-शाम अभिवादन करके वोटरों को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।
नगर निकाय चुनाव में इस बार व्हाट्सएप ग्रुप व फेसबुक का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है। चेयरमैन पद से लेकर वार्ड उम्मीदवार तक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर प्रचार कर रहे हैं। उनका कहना है कि अब प्रत्येक मोहल्ले के घर-घर में हर किसी के पास मोबाइल है। ऐसे में प्रचार का इससे अच्छा दूसरा कोई विकल्प नहीं हो सकता। व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रचार करने से पोस्टर और बैनर का खर्च भी बच रहा है। एक बार में अपनी बात सभी समर्थकों तक पहुंच जाती है। ग्रुप में लोक लुभावने वायदों के साथ उम्मीदवार की जमकर तारीफ की जा रही है। राजनैतिक पार्टी की नीतियों व उम्मीदवारों की जानकारी युवाओं के साथ हर वर्ग तक पहुंचाया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर पार्टी विरोधी गतिविधियों की भी निगहबानी हो रही है। दूसरी तरफ इस प्रकार के प्रचार से प्रिंटिंग प्रेस संचालकों को बहुत बड़ा झटका लगा है। सभी पार्टियों ने अपने-अपने आईटी सेल को सक्रिय कर दिया है। आईटी सेल से जुड़े कार्यकर्ताओं को कई-कई शिफ्टों में बांटकर 24 घंटे प्रचार किया जा रहा है।