पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के घर पर ईडी का छापा, गिरफ्तार कर मुंबई ले गई

पूर्व डिप्टी डायरेक्टर के घर पर ईडी का छापा, गिरफ्तार कर मुंबई ले गई

लखनऊ, 28 जून । डायमंड कंपनी के 500 करोड़ की हेराफेरी मामले में प्रवर्तन निदेशालय के पूर्व डिप्टी डायरेक्टर सचिन सावंत के लखनऊ स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की। उन्हें गिरफ्तार करते हुए टीम अपने साथ मुम्बई ले गई है।

सूत्रों की मानें तो मंगलवार की देर रात को मुम्बई से पहुंची ईडी की टीम ने उनके लखनऊ के शालीमार वन अपार्टमेंट में छापेमारी की। मुंबई स्थित आवास पर भी छापा पड़ा था। लखनऊ आवास पर ईडी को कई अहम दस्तावेज, बैंक से जुड़ी जानकारी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस मिली हैं।

सचिन पर आरोप है कि मुंबई में ईडी के डिप्टी डायरेक्टर रहते हुए उनके कार्यकाल के दौरान एक डायमंड कंपनी में 500 करोड़ रुपये की हेराफेरी हुई थी। इसी मामले में सीबीआई ने मुकदमा दर्ज किया था। वर्तमान में सचिन एडिशनल कमिश्नर कस्टम लखनऊ हैं। फिलहाल इस मामले में अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है।