मेरठ में ईदगाह और मस्जिदों में हुई ईद की नमाज

मेरठ में ईदगाह और मस्जिदों में हुई ईद की नमाज

मेरठ, 22 अप्रैल। मेरठ में शनिवार को ईदगाह और मस्जिदों मेंईद उल फितर की नमाज हुई। इस दौरान संवेदनशील क्षेत्रों में भारी पुलिस फोर्स तैनात रही। ड्रोन के जरिए निगरानी की जाती रही। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार सड़कों पर मार्च करके हालात का जायजा लेते रहे। सड़कों पर भी नमाज नहीं होने दी गई।

ईद उल फितर पर मेरठ जनपद के शहर और ग्रामीण क्षेत्र में ईदगाह और मस्जिदों में मुस्लिम समाज के लोगों ने नमाज अदा की। शाही जामा मस्जिद में शहर काजी जैनुस साजिदद्ीन ने लोगों से अपने बच्चों को दीनी तालीम के साथ ही दुनियावी तालीम दिलाने की अपील की। मेरठ शहर में शाही जामा मस्जिद, ईदगाह, इमलियान मस्जिद समेत सभी बड़ी मस्जिदों के बाहर पुलिस और अर्द्धसैनिक बल के जवान तैनात रहे। सुबह पांच बजे से ही भारी और हल्के वाहनों के लिए शहर में रूट डायवर्जन कर दिया गया। रूट डायवर्जन का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस के जवान तैनात रहे।

एडीजी जोन राजीव सब्बरवाल, आईजी रेंज नचिकेता झा, आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे., जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बैठक करके हालात का जायजा लिया। इसके बाद सड़कों पर मार्च किया। इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों को बधाई दी।

शहर में ईद पर स्टंटबाजी रोकने के लिए पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। ईदगाह मार्ग पर बैरियर लगाए गए हैं। सड़कों पर नमाज रोकने के लिए भी पुख्ता इंतजाम रहे। एसपी यातायात जेके श्रीवास्वत के अनुसार, स्टंट करने वालों का 20 हजार रुपए का चालान काटा जाएगा। शहर में 42 स्थानों पर बैरियर लगाकर निगरानी की जा रही है।