पूर्व सैनिक संघ ने एमएसपी विसंगति निराकरण को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

पूर्व सैनिक संघ ने एमएसपी विसंगति निराकरण को लेकर सांसद को सौंपा ज्ञापन

सहरसा,30 अप्रैल । पूर्व सैनिक संघ जिला इकाई द्वारा रविवार को विभिन्न समस्याओं से संबंधित मांग को लेकर सांसद को ज्ञापन सौंपा।

इस अवसर पर सांसद दिनेश चन्द यादव ,मधेपुरा लोकसभा को उनके आवास पर वन रैंक वन पेंशन एवं एमएसपी मे हुई विसंगति को दूर करने के लिए महामहिम भारत के राष्ट्रपति को सांसद महोदय द्वारा पत्र भेजने के लिए आग्रह किया गया।जिसमे घातक टीम, सहरसा एवं मधेपुरा के सदस्यों ने भाग लिया।

इस अवसर पर सूबेदार दिनेश कुमार, नागेश्वर पौद्धार, कौशल किशोर झा, रणवीर सिंह, महेश शाह, धीरज कुमार सिंह, गगन कुमार सिंह, उदय शंकर खां, कैलाश मेहता, ब्रह्मानंद यादव,रोशन कुमार, ब्रह्मदेव यादव, नारायण मिश्रा, एनके मिश्रा,एस के भारती, रमन कुमार ,यू पी यादव, दिनेश कुमार, सुरेश कुमार,पी एन भगत, मदन कुमार यादव,पवन सिंह, संजय कुमार,अरुण कुमार, रणविजय यादव, डी एन चौधरी, बम शंकर राय, जेएन सिंह सहित अन्य मौजूद थे।ज्ञात हो कि पूर्व सैनिक संघ ने इससे पहले विगत 3 अप्रैल को समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम डीएम को ज्ञापन सौंपकर समस्या समाधान की मांग की थी।