फरीदाबाद, 26 अक्टूबर । एनआईटी के एन.एच.-5 में बुधवार देर रात एक बजे स्कूटी सवार दंपत्ति को कार सवार युवकों ने पीछे से टक्कर दे मारी। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई , बकि उसका पति जख्मी हो गया। कार चालक घटनास्थल के बाद मौके से फरार हो गए। आग जाकर बीके चौक पर लोगों ने उनकी गाड़ी पकड़कर उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। गुरुवार को महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
मृतका के रिश्तेदार निशांत ने बताया कि उसके मामा ससुर और उनकी पत्नी अन्नू खत्री स्कूटी पर सवार होकर अपने रिश्तेदारों के यहां जे ब्लाक में गए थे। रात्रि एक बजे जब वह वापस आ रहे थे तो रास्ते में शराब पीए कुछ युवक कार चला रहे थे। उन्होंने पीछे से उनकी स्कूटी को टक्कर दे मारी, जिसके चलते 50 वर्षीय अन्नू खत्री की मौत हो गई जबकि उसका पति जख्मी हो गया। कार सवार मौके से कार सहित भागने लगे। बीके चौक पर उनकी गाड़ी का संतुलन बिगड़ गया और उन्होंने कार ठोक दी। इस बीच लोगों ने उन्हें पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना के बाद मृतका के परिजनों में गहरा रोष है और उन्होंने पुलिस में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।