हवा हवाई वादा करने में माहिर हैं नितिन गडकरी।

हवा हवाई वादा करने में माहिर हैं नितिन गडकरी।

By Sanjay Tiwari

बलिया जनपद के चितबड़ागांव में आए मंत्री नितिन गड़करी, उन्होंने करोड़ों की लागत से बनने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश की सड़कों को अमेरिका की सड़कों जैसे बनाने की बात कही और कई विकास कार्यों की सौगात दी। गड़करी जी के जानें के बाद जनपद में तमाम सवाल उठने लगे हैं। मंत्री गड़करी जी के दौरे पर जदयू पार्टी के प्रदेश महासचिव अवलेश सिंह ने तंज कसा है। उन्होंने कहा कि नितिन गड़करी 2016 में भी ऐसे ही बयानबाजी करके गए थे। उस समय से बलिया के सड़कों को लेकर बड़े बड़े दावे किए थे। जो धरातलीय तौर पर हवा हवाई रहा। अवलेश सिंह ने कहा कि यह बातें सिर्फ हवा-हवाई है, वास्तव में जनता परेशान हैं। जनता को

कोई भी सुविधा नहीं दी जा रही हैं। आखिर बड़े बड़े हवा हवाई वादे करके जनता को गुमराह क्यों किया जा रहा हैं। जनता मूर्ख नहीं है सब कुछ जान रही हैं 2016 में किए गए वादे धरातल पर अभी उतरे नहीं तब तक मंत्री नितिन गडकरी ने फिर जनता को गुमराह करने के लिए तमाम वादे करके चले गए। खुले मंच से उन्होंने कहा कि डंके की चोट पर मैं कहता हूं और पत्रकार का आह्वान करता हूं इसको रिकॉर्ड कर लो और वादा अधूरा रहा तो ब्रेकिंग न्यूज़ चला देना। नितिन गडकरी के जाने के बाद उनके वादे कितना धरातल पर उतरेंगे यह तो भविष्य की बात है लेकिन जनपद में तमाम सवाल उठने लगे हैं।