वाराणसी,14 जनवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जनवरी को परीक्षा पे चर्चा के आगामी संस्करण में छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर शनिवार को यहां अस्सीघाट पर केंद्रीय विद्यालय बीएचयू की 25 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पे चर्चा 2023 की प्रदर्शनी लगाई। थीम बेस प्रदर्शनी में हमारी संस्कृति हमारा गौरव है के तहत व राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के आलोक में काशी तमिल संगम सभ्यता संस्कृति को बखूबी छाता पर छात्राओं ने चित्रित किया है। छात्राओं ने कैनवास के बड़े मास्क पर लिखा परीक्षा को एक उत्सव की तरह बनाएं। इसे विद्यालय के कला शिक्षक कौशलेश कुमार के निर्देशन में तैयार किया गया है। विद्यालय की उप प्रधानाचार्य विनीता सिंह ने बताया कि छाता पर पेंटिंग खुशी यादव, जागृति गुप्ता, जोया राजर्षि, कुमारी ट्विंकल, वंशिका पांडे , श्रेया पांडे, प्रज्ञा परमिता, कुशाग्री सिंह, अनुज कुमार, अलीशा आर्यन, अंकिता गौतम, स्नेहा, माइल गुप्ता और अक्षरा श्रीवास्तव आदि छात्र शामिल रहे। वहीं, मास्क पेंटिंग को वैष्णवी मिश्रा, स्वधा पांडे, महिमा कुमारी, खुशी यादव, अवनी और प्रज्ञा परमिता ने बनाया है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री से परीक्षा पे चर्चा 2023 कार्यक्रम में इस विद्यालय की 12वीं की छात्रा खुशी यादव हिस्सा लेंगी। खुशी 27 जनवरी को नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में होंगी। यहां पर इस कार्यक्रम में खुशी अपनी प्रदर्शनी लगाएंगी। खुशी दिल्ली में परीक्षा पे चर्चा प्रदर्शनी में काशी-तमिल संगमम में बनाए गए छाते की पेंटिंग पर प्रजेंटेशन देंगी। प्रधानमंत्री इस प्रदर्शनी के दौरान बातचीत भी करेंगे। विनीता सिंह ने बताया कि परीक्षा पर चर्चा 2023 के लिए पूरे देश में 500 नोडल सेंटर बनाया गया है। इसमें से एक सेंटर बीएचयू का केंद्रीय विद्यालय भी है। यहां 23 जनवरी को एग्जाम वारियर्स से संबंधित 25 मंत्रा थीम के ऊपर चित्रकला प्रतियोगिता होनी है। इसमें जिले भर के स्कूलों से 100 से ज्यादा छात्र हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा 2023 का छठा संस्करण खास
उप प्रधानाचार्य विनीता सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ परीक्षा पे चर्चा 2023 का छठा संस्करण नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में प्रस्तावित है। यह एक ऐसा जनआंदोलन है जो कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में छात्रों, माता-पिता, शिक्षकों और समाज को एक साथ लाने के प्रयासों से प्रेरित है, जहां प्रत्येक बच्चे के व्यक्तित्व को प्रोत्साहित किया जाता है । और खुद को पूरी तरह से अभिव्यक्त करने की अनुमति दी जाती है।
यह प्रयास पीएम की पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स से प्रेरित
डॉ विनीता ने बताया कि यह प्रयास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पथ प्रदर्शक, सर्वाधिक बिकने वाली पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स से प्रेरित है। माई गचर्नमेंट पोर्टल पर आयोजित प्रतियोगिताओं के माध्यम से चयनित लगभग 2050 छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को शिक्षा मंत्रालय द्वारा पीपीसी किट भेंट किए जाएंगे। केंद्रीय विद्यालय संगठन वाराणसी संभाग के उपायुक्त, और केन्द्रीय विद्यालय बीएचयू के प्राचार्य डॉ. दिवाकर सिंह ने इस उपलब्धि को छात्रों के लगन एवं परिश्रम को समर्पित किया है। प्राचार्य ने खुशी यादव के साथ शामिल सभी विद्यार्थियों एवं कला शिक्षक कौशलेश कुमार को शुभकामनाएं दी है। इस उपलब्धि पर विद्यालय के कला शिक्षक कौशलेश कुमार का कहना है कि पिछले 4 साल से विद्यार्थी प्रयासरत हैं। इस बार उनको मौका मिला है । ऐसा छात्रों की कड़ी मेहनत एवं लगन के कारण संभव हो पाया है।