झांसी : खेत में पड़ा मिला युवक का शव, गला रेतकर हत्या

झांसी, 23 अप्रैल । जनपद के सकरार थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह ग्राम जावन में निकली नहर के पास खेत में युवक का शव पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हत्यारों ने युवक की निर्मम हत्या की है। समाचार लिखे जाने तक फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर साक्ष्य संकलित करने में जुटी थी।

रविवार की सुबह अचानक जावन के पास नहर किनारे एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पर आस-पास के गांवों के लोग व सकरार थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त सकरार निवासी करन कुशवाहा के रूप में की गई।

सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक(शहर) ज्ञानेन्द्र कुमार व क्षेत्राधिकारी टहरौली अरुण कुमार चौरसिया घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य संकलन शुरू कर दिया। लोगों में चर्चा है कि प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुर्ह है।