लखनऊ, 22 अप्रैल। उत्तर प्रदेश में ईद का त्योहार बड़े ही सादगी के साथ मनाया जा रहा है। इसी बीच बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने प्रदेशवासियों को ईद की बधाई दी है।
मायावती ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश, समस्त देशवासियों और देश दुनिया में रहने वाले सभी भारतीय भाई-बहनों व उनके परिवार वालों को ईद उल-फित्र की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं।
उन्होंने कहा कि रमजान के एक महीने के रोजे के बाद ईद की खुशी में अपने गरीब जरूरतमन्द पड़ोसियों का भी जरूर ख्याल रखें, इसी में असली खुशी है।