-सबसे कम संगम नगरी प्रयागराज में 33.61 प्रतिशत तो महराजगंज में सबसे अधिक 66.48 फीसद मतदान
-37 जिलों में दस नगर निगम समेत कुल 388 निकायों के लिए मतदान सम्पन्न
-छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न
लखनऊ, 04 मई । उत्तर प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव-2023 के पहले चरण में 37 जिलों में गुरुवार को मतदान हुआ। कुछ जिलों को छोड़कर सुबह सात बजे से ही मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की कतार लग गयी। पहले दो घंटे में लगभग 10 फीसदी मतदान हुआ। निकाय क्षेत्रों की जनता ने लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कुल 49.29 फीसदी वोट पड़े। इसके साथ पहले चरण के 7592 पदों के लिए चुनाव लड़ रहे 44 हजार 226 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम और मतपेटियों में कैद हो गया। इस प्रकार से छिटपुट घटनाओं को छोड़ पूरे प्रदेश में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हो गया।
निकाय चुनाव में लोग अपनी स्थानीय सरकार चुनने के लिए उत्साह के साथ घरों से बाहर निकले। मतदान केन्द्रों पर चुनाव आयोग की ओर से मतदाताओं के लिए मुकम्मल व्यवस्थाएं की गई थीं। यहां मुख्य रूप से आदर्श मतदान केन्द्र व बूथ मतदाताओं के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे। निकाय चुनाव में आधी आबादी ने भी पूरे उत्साह के साथ अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वहीं युवाओं के साथ बुजुर्ग ने भी पांच साल में आने वाले लोकतंत्र के पर्व में मत देकर खुशी जाहिर की। इस बार प्रदेश में सबसे कम प्रयागराज में केवल 33.61 फीसदी ही मत पड़े। वहीं लखनऊ में 38.62, आगरा में 40.32, गोरखपुर में 40.37 और वाराणसी में 40.58 फीसद मतदान मतदान हुआ। जबकि सबसे अधिक मतदान के साथ महाराजगंज पूरे प्रदेश में अव्वल रहा। महाराजगंज में 66.48 फीसदी मतदान हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक उत्तर प्रदेश के 37 जिलों में पहले चरण के मतदान में कुल 49.29 फीसद मत पड़े।
पहले चरण के 44 हजार 226 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
पहले चरण के 7592 पदों के लिए चुनाव लड़ रहे 44 हजार 226 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला ईवीएम और मतपेटिकाओं में बंद हो गया है। पहले चरण के लिए 10 नगर निगमों में महापौर पद के लिए 113 और 820 पार्षद पद के लिए 5432 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं। वहीं नगर पालिका अध्यक्ष के 103 पद के लिए 1069, पालिका सदस्य के 2740 के लिए 14 हजार 862 और 275 नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए 2932 और 3645 नगर पंचायत सदस्यों के लिए 19 हजार 818 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
उल्लेखनीय है कि नगर निगम क्षेत्र में ईवीएम जबकि नगर पालिका और नगर पंचायत क्षेत्र में मतपत्रों के जरिए वोट डाला गया है। दूसरे चरण का 11 मई को मतदान के बाद 13 मई को मतगणना होगी।