वाराणसी,02 मई । नगर निकाय चुनाव में प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार के अन्तिम दिन मंगलवार को महापौर और पार्षद पद के उम्मीदवारों ने अपनेअपने वार्डो से जुलूस निकाल जमकर शक्ति प्रदर्शन किया। सुबह 09 बजे से ही वार्डों से पार्षद पद के उम्मीदवार अपने समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पूरे दमखम से जुलूस निकाल समर्थकों के गगनभेदी नारेबाजी के बीच लोगों से हाथ जोड़ कर समर्थन मांगते रहे। प्रचार के अन्तिम दिन सत्तारूढ़ भाजपा और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ,कांग्रेस,बसपा और आम आदमी पार्टी के साथ निर्दलियों ने भी प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंकी। भाजपा के महापौर पद के उम्मीदवार अशोक तिवारी अन्तिम दिन प्रातः 7:00 बजे से वार्ड संख्या 77 काजीपुरा वार्ड में वार्ड प्रत्याशी मिथिलेश गुप्ता, प्रातः 8:30 बजे वार्ड संख्या 78 मदनपुरा वार्ड में पार्टी उम्मीदवार हुमा बानो,पूर्वाह्न दस बजे वार्ड संख्या 96 दशाश्वमेध वार्ड में पार्टी उम्मीदवार नरसिंह दास के साथ जनसंपर्क में जुटे रहें। अशोक तिवारी ने पूर्वाह्न 11:30 बजे वार्ड संख्या 97 कालभैरव प्रत्याशी कृष्णदास गुजराती रोशन के साथ जनसम्पर्क किया। वार्ड नंबर 69 आदिविश्वेश्वर से भाजपा के पार्षद पद के उम्मीदवार इन्द्रेश सिंह ने कोदई चौकी दशाश्वमेध से पार्टी कार्यकर्ताओं,समर्थकों और क्षेत्रीय नागरिकों के साथ पूरे दमखम से विजय संकल्प जुलूस निकाला। पूरे वार्ड में जुलूस निकालने के दौरान रास्ते में पड़ने वाले मंदिरों में इंद्रेश सिंह ने दर्शन-पूजन किया। जुलूस में भाजयुमो के प्रदेश कार्य समिति सदस्य
प्रियांशु तिवारी,महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नीलमणि तिवारी,हरिश्चंद्र महाविद्यालय की पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष खुशबू सिंह,अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीएचयू इकाई के पातंजलि पांडेय,भाजपा के वरिष्ठ नेता राजकुमार जायसवाल,सुधीर सिंह आदि समर्थकों के हुजूम के साथ शामिल रहे। इसी क्रम में वार्ड नबंर 50 से बसपा और सपा के पार्षद पद के उम्मीदवारों ने जुलूस निकाल कर प्रचार किया। कांग्रेस के महापौर पद के उम्मीदवार अनिल श्रीवास्तव ने बीएचयू के सिंहद्वार लंका से कचहरी स्थित अंबेडकर कचहरी पार्क तक पूरे दमखम के साथ कार्यकर्ताओं और नागरिकों के साथ वाहन जुलूस निकाला। इसमें वाराणसी के पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र,पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक अजय राय,जिला एवं महानगर कमेटी के अध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल, राघवेंद्र चौबे,पूर्व पीसीसी वीरेंद्र कपूर ,दुर्गा प्रसाद गुप्ता, हाजी रईस अहमद अंसारी, सीताराम केशरी, फसाहत हुसैन बाबू, अफरोज अंसारी , डॉ. राजेश गुप्ता, अरुण सोनी, डाॅ. अरविंद किशोर राय, मनीष मोरोलिया, डॉ. नृपेंद्र नारायण सिंह और वार्डों के उम्मीदवार शामिल रहे।