लखनऊ, 02 मई । लखनऊ जिला प्रशासन व पुराना हनुमान मंदिर ट्रस्ट की मंशा के अनुरुप डंडईया क्षेत्र स्थित मंदिर के द्वार को बनाने का कार्य शुरु हो गया है। मंगलवार को सुबह द्वार बनाने के लिए जमीन को समतल करने और मिट्टी हटाने का कार्य किया गया। पुराना हनुमान मंदिर के ट्रस्ट पदाधिकारियों का मानना है कि भव्य द्वार बनने से तीर्थाटन बढ़ेगा।
लखनऊ के कपूरथला चौराहे से डंडईया मार्ग पर सौ वर्ष से ज्यादा पुराना हनुमान मंदिर श्रद्धा का केन्द्र रहा है। यहां प्रतिदिन सैकड़ों लोग दर्शन पूजन करने आते हैं। वहीं मंगलवार व शनिवार को श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ जाती है। पुराना हनुमान मंदिर के मार्ग की ओर बनी मिठाई की दुकानों को प्रशासन व ट्रस्ट ने पिछले दिनों हटा दिया था। इस दौरान दुकानदारों के विरोध का कोई खास असर नहीं हुआ था।
मंदिर के द्वार को बनवाने के लिए सामने आये पेड़ को काटा छाटा गया है। अभी मिट्टी हटाने का कार्य चल रहा है। इसके बाद आसपास की जमीन की ढाल बनाकर मुख्य द्वार की नींव खोदी जायेगी। माना जा रहा है कि करीब एक माह में मुख्य द्वार अपने स्वरुप में आ जायेगा।
दुकानदारों को मिली अस्थायी दुकानें
मंदिर के द्वार बनाने के लिए जो मिठाई की दुकानें हटायी गयी थी, उनके पांच दुकानदारों को दांयी-बांयी ओर टीन शेड में स्थापित कर दिया गया है। इसमें एक दुकानदार अजय को छोड़कर सभी दुकानदार खुले टीन शेड में आ गये हैं।
अजय जोशी को नहीं मिली दुकान
मिठाई दुकानदार अजय जोशी और उनके परिवार के लोग मंदिर में उनकी तोड़ी गयी दुकान के बदले में मंदिर ट्रस्ट से एक दुकान की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि मंदिर से जुड़े ट्रस्ट के सचिव व पूर्व आईपीएस राजेश पाण्डेय से उनकी वार्ता हुई है लेकिन अभी कोई बात बनी नहीं है।
मंदिर द्वार का कार्य होने के कारण लगा जाम
मंदिर द्वार का निर्माण कार्य होने के कारण सामने मार्ग पर जाम लग रहा है। जिसको देखते हुए अलीगंज थाने से पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी और वे जाम हटाने का कार्य कर रहे हैं। वहीं आते जाते वाहनों को रोककर लोगों के मंदिर के नवीन कार्यों को देखने का सिलसिला जारी है।