गोरखपुर, 02 मई । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डा. गौरव ग्रोवर और सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने मंगलवार को पुलिस व प्रशासन से जुड़े अधिकारियों व कर्मियों को कर्तव्य पालन का पाठ पढ़ाया। पुलिस लाइन में उन्हें ब्रीफ करते हुए शांति व सौहार्द्र पूर्ण वातावरण में निकाय चुनाव संपन्न करने के गुर बताये।
इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने चुनाव में कानून व्यवस्था को कायम रखने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अराजक तत्वों के खिलाफ सख्ती से पेश आना है। किसी के साथ कोई ढीलाही नहीं होनी चाहिए। शांति और सौहार्द्र वातावरण में निकाय चुनाव संपन्न कराना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि इस बात का ख्याल रखना है कि किसी भी मतदाता को किसी भी स्तर पर भय का सामना न करना पड़े। मतदान को निष्पक्षता पूर्वक संपन्न कराने के लिए ड्यूटी में लगाए गए अधिकारी व कर्मचारी अपने-अपने दायित्वों का ठीक से निर्वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि मतदान स्थल से 100 मीटर दूरी पर विभिन्न दलों के उम्मीदवार अपने-अपने टेबल लगाकर मतदाताओं को पर्ची देने का कार्य कर सकते हैं। मतदान स्थल और मतदाता पर्ची आवंटित करने के स्थल से दूरी को हर कीमत पर बनाये रखना है। यदि कहीं से शिकायत मिलेगी तो सम्बन्धित के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
सहायक निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ने कहा कि कोई भी उम्मीदवार अपने वाहन से मतदान कराने के लिए किसी मतदाता को मतदान केंद्र तक ले जाने की कोशिश करें, तो उसे रोकें। उसे मतदान स्थल तक किसी वाहन से ले जाने की अनुमति किसी भी कीमत पर न दें। मतदाताओं को भी स्वयं के वाहन से मतदान केंद्र के 100 मीटर दूर तक ही जा सकेगा। मतदान स्थल का वातावरण शांति पूर्ण होने पर ही मतदान प्रतिशत बढ़ सकेगा।
ब्रीफिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक नगर कृष्ण विश्नोई, पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉ महेंद्र पाल सिंह, पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक उत्तरी मनोज कुमार अवस्थी, पुलिस अधीक्षक अपराध इंदुप्रभा सिंह आदि मौजूद रहे।