महापौर पद पर सपा उम्मीदवार सीमा प्रधान ने किया नामांकन

महापौर पद पर सपा उम्मीदवार सीमा प्रधान ने किया नामांकन

मेरठ, 22 अप्रैल । अक्षय तृतीया के दिन शनिवार को मेरठ नगर निगम में महापौर पद की सपा उम्मीदवार सीमा प्रधान ने नामांकन पत्र दाखिल किया। वह अपने पति सरधना विधायक अतुल प्रधान के साथ नामांकन जमा करने पहुंची।

मेरठ जनपद में नामांकन दाखिल करने के लिए अब केवल दो दिन बचे हैं। अभी तक आप उम्मीदवार ऋचा सिंह और सपा उम्मीदवार सीमा प्रधान ने ही अपने नामांकन पत्र जमा किए हैं। जबकि बसपा और कांग्रेस के घोषित उम्मीदवारों ने अभी तक नामांकन फार्म जमा नहीं किए हैं तो भाजपा अपने उम्मीदवार की घोषणा नहीं कर पाई है।

शनिवार को सपा उम्मीदवार सीमा प्रधान ने कलक्ट्रेट स्थित नामांकन केंद्र में अपना परचा दाखिल किया। नामांकन दाखिल करने के बाद सपा उम्मीदवार ने कहा कि मेरठ शहर में कहीं भी विकास नजर नहीं आ रहा है। जनता ने महापौर बनाया तो मेरठ को विकसित शहर बनाया जाएगा। जनता का समर्थन उन्हें मिल रहा है। इस बार जनता बदलाव चाहती है।

सपा उम्मीदवार के पति सरधना विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में सपा जीत दर्ज करेगी। अभी तक भाजपा उम्मीदवारों की घोषणा नहीं होने पर उन्होंने आश्चर्य जताया और कहा कि खुद को मजबूत पार्टी बताने वाली पार्टी भाजपा ने अभी तक टिकट जारी नहीं किया। यह भाजपा की घबराहट को दर्शाता है। इस अवसर पर सिवालखास विधायक गुलाम मोहम्मद, सपाविधायक जयवीर सिंह आदि उपस्थित रहे।