श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की मंदिर निर्माण के प्रगति की तस्वीरें

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने जारी की मंदिर निर्माण के प्रगति की तस्वीरें

अयोध्या,22 अप्रैल । श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने मंदिर निर्माण की प्रगति की आज की ताजा तस्वीरें जारी की हैं। शनिवार अक्षय तृतीया तिथि के मौके पर मंदिर निर्माण की प्रगति से आम जनमानस को रूबरू कराया है।

ट्रस्ट के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से मंदिर निर्माण की तस्वीर जारी की।तस्वीरों को जारी कर ट्रस्ट ने सोशल मीडिया पर लिखा कोटि कोटि राम भक्तों द्वारा शताब्दी तक किए गए अनवरत संघर्ष की रणनीति के रूप में भगवान श्री राम लला का भव्य मंदिर अब आकार ले रहा है । मंदिर ट्रस्ट समय-समय पर तस्वीर जारी करता रहता है ।इस समय राम मंदिर में छत ढालने का काम चल रहा है ।