छपरा कचहरी-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा कचहरी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

छपरा कचहरी-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा कचहरी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन

मुरादाबाद, 17 जून । उत्तर रेलवे मुरादाबाद रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग सुधीर सिंह ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समर स्पेशल ट्रेन चला जायेगी। बताया कि सामान्य श्रेणी के आरक्षित तथा अनारक्षित श्रेणी के डिब्बों वाली समर स्पेशल रेल गाड़ी संख्या 05101/05102 छपरा कचहरी-आनंद विहार टर्मिनल-छपरा कचहरी का संचालन किया जाएगा।

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05101 छपरा कचहरी से रविवार 18 जून को चलेगी और एक फेरा लगाएगी, वहीं रेलगाड़ी संख्या 05102 आनंद विहार टर्मिनल से सोमवार 19 जून को चलेगी और एक फेरा लगाएगी।

उन्होंने बताया कि रेलगाड़ी संख्या 05101 छपरा कचहरी-आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल छपरा कचहरी से 18 जून को सुबह 8 बजे चलेगी जो रात्रि एक बजकर 40 मिनट पर मुरादाबाद और अगले दिन सुबह पांच बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी। वहीं रेल गाड़ी संख्या 05102 आनंद विहार टर्मिनल-छपरा कचहरी समर स्पेशल 19 जून को सुबह सात आनंद विहार टर्मिनल से चलेगी जो मुरादाबाद सुबह 10 बजकर 40 मिनट पर पहुंचेगी और अगले दिन सुबह चार बजकर 40 मिनट पर छपरा कचहरी स्टेशन पहुंचेगी।