पोलिंग पार्टियों की तैयारियों का प्रेक्षक ने लिया जायजा

पोलिंग पार्टियों की तैयारियों का प्रेक्षक ने लिया जायजा

फतेहपुर, 30 अप्रैल । जिले में रविवार को प्रेक्षक आशुतोष निरंजन ने उपजिला निर्वाचन अधिकारी सूरज पटेल के साथ नगर निकाय चुनाव पोलिंग पार्टियों के रवानगी स्थल विज्ञान भवन का निरीक्षण किया । इस दौरान पार्टियों के रवानगी के लिए तैयार ले आउट के लिए हो रही व्यवस्था को परखा। वर्षा की सम्भावना के मद्देनजर तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

बाद में राजकीय इण्टर कॉलेज फतेहपुर में निर्मित नगर पालिका फतेहपुर, नगर पंचायत असोथर व नगर पंचायत बहुआ के स्ट्रांगरूम व मतगणना स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान प्रभारी अधिकारियों को तय समय में तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिये। साथ ही नगर पालिका फतेहपुर के अतिसंवेदशील मतदान केन्द्रों की सूची में सम्मिलित मुराइन टोला स्थित प्राथमिक विद्यालय व जूनियर हाईस्कूल मुराइनटोला में निर्मित बूथ 188 से 194 तक का भी निरीक्षण कर तैयारियों का जायजा लिया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक धीरेन्द्र प्रताप सिंह, नायब तहसीलदार सदर आदि अधिकारी उपस्थित रहे।