बेघर परिवारों की राह हुई आसान, अब उनका भी होगा पक्का मकान

बेघर परिवारों की राह हुई आसान, अब उनका भी होगा पक्का मकान

मीरजापुर, 25 जून । जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की पहल पर बेघर परिवारों की राह अब आसान हो गई। अब उनका भी पक्का घर-मकान होगा और उन्हें धूप अथवा बरसात के दिनों में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। जिलाधिकारी ने भूमिहीनों की शिकायत को गंभीरता से लिया और 101 आवासीय पट्टाधारकों को कब्जा दिया गया।

दरअसल, वर्ष 2020 में लालगंज तहसील क्षेत्र के कोठी गांव के 103 लाभार्थियों को आवास स्थल आवंटन किया गया था। कब्जा न मिलने से सभी भूमिहीन परेशान थे। लाभार्थियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। भागदौड़ कर थक-हार चुके लाभार्थी गत तीन जून को एक बार फिर तहसील दिवस पर बड़ी उम्मीद के साथ शिकायत की और तीन वर्ष बाद आखिरकार उनको कब्जा मिल ही गया।a

मामला संज्ञान में आने पर जिलाधिकारी ने गंभीरता से लिया और जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिलाधिकारी के आदेश पर राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम ने अभियान चलाकर 101 पट्टेदारों को कब्जा दिलाया। दो लाभार्थियों को भूमि नाले के स्वरूप में होने के कारण कब्जा नहीं दिया जा सका।