फिरोजाबाद, 02 मई । नगर निकाय चुनाव के प्रचार के दौरान पैसे बांटने का एक वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उम्मीदवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इस वीडियो को ट्वीट कर सपा अध्यक्ष ने भाजपा को घेरा था। वहीं, उम्मीदवार ने इसे राजनैतिक साजिश बताया है।
जनपद में इन दिनों यूपी निकाय चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं। फिरोजाबाद में चार मई को पहले चरण में मतदान होना है। इससे पहले सभी पार्टी व निर्दलीय उम्मीदवार जनता के बीच अपनी ताकत झोंकने में लगे हैं। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो नगर निगम के वार्ड नम्बर-25 का बताया गया है। वायरल वीडियो में एक वृद्ध महिला के हाथ में लिफाफा है, जिस पर भाजपा उम्मीदवार की फोटो व नाम है। इस लिफाफे में कुछ पैसे भी हैं, जिन्हें वृद्धा दिखाते हुए मुस्करा रही है। इसी दौरान किसी ने वीडियो बनाया और इसे वायरल कर दिया। जो जिले में तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है तो वहीं इस वीडियो को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी ट्वीट करते हुए सक्षम अधिकारी से तत्काल दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा पूरे उप्र में धनबल का दुरुपयोग कर चुनाव जीतना चाहती है। वार्ड नम्बर 25 के भाजपा प्रत्याशी सरेआम पैसे बांट रहे हैं। चुनाव आयोग और सक्षम अधिकारी तुरंत इस वीडियो का संज्ञान लें और तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करें। पुलिस ने इस मामले में उम्मीदवार के खिलाफ थाना लाइनपार में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वहीं, भाजपा उम्मीदवार मुनेंद्र यादव ने वायरल वीडियो को राजनैतिक साजिश बताया है। उनका कहना है कि एक बड़े लीडर को इस प्रकार के ट्वीट करना शोभा नहीं देता। जो आरोप मुझ पर लगाए जा रहे हैं, वह गलत है। महिला ने न तो मेरे द्वारा लिफाफा देना बताया है और न ही लिफाफा देते हुए मेरा कहीं कोई फोटो है।
वहीं, वायरल वीडियो में दिख रही महिला ने भी अपने जवाब में कहा है कि उन्हें किसी उम्मीदवार ने पैसे नहीं दिए है। जो लिफाफा उनके पास है, वह नातिन के कन्यादान का लिफाफा है। उनका किसी उम्मीदवार से कोई लेना-देना नहीं है।