मिलेगा वाजिब न्याय, समस्या का होगा त्वरित समाधान : योगी आदित्यनाथ

मिलेगा वाजिब न्याय, समस्या का होगा त्वरित समाधान : योगी आदित्यनाथ

गोरखपुर, 28 फ़रवरी । दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की देर शाम गोरखपुर पहुंचे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जानता दरबार लगाया। प्रदेश के कोने-कोने से आए फरियादियों की समस्याएं सुनी और निवारण व वाजिब न्याय का भरोसा दिया।

गोरखनाथ मंदिर में फरियाद सुन रहे योगी आदित्यनाथ ने लगभग 250 लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान वे एक-एक फरियादी के पास पहुंचे। उनकी शिकायतों और समस्या सुना। अधिकांश शिकायतें राजस्व और जमीनी विवाद से जुड़ी थीं। कुछ लोगों ने मरीजों के इलाज में आ रही आर्थिक तंगी के बावत गुहार लगाई। सीएम ने सबकी समस्याओं और शिकायतों के बावत मिले पत्रों को अधिकारियों को सौंपते हुए उन पर त्वरित कर्रवाई के निर्देश देते रहे। इस दौरान फरियादियों के साथ आये बच्चों को दुलारा और टॉफी-चाकलेट देकर पुचकारा भी।

उल्लेखनीय है कि सोमवार को गोरखपुर पहुंचे सीएम ने गोरखनाथ मंदिर में गुरु गोरखनाथ का दर्शन और ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ की समाधि पर माथा टेककर आशीर्वाद लिया था। इसके बाद सीएम ने बरगदवा में उद्योपति विनोद जालान, रेलवे क्लब में अरुणेश शाही और गुलरिया स्थित रेडिएंट रिजॉर्ट में ग्रामीण विधायक विपिन सिंह के यहां मांगलिक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी थी।