शाहजहांपुर, 30 अप्रैल । अल्लाहगंज थानाक्षेत्र में राज्य राजमार्ग पर दहेना मोड़ के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से दो पहिया वाहन चालक की मौत हाे गई। उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया।
कांट थानाक्षेत्र के मोहल्ला पट्टी पूर्वी निवासी देवलाल (30) मोहल्ले के नीरज (23) को लेकर रविवार सुबह साथ दो पहिया वाहन से उजरीपुर मछली पकड़ने जा रहा था। थाना अल्लाहगंज क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर दहेना मोड़ के पास अज्ञात वाहन की उससे टक्कर हो गई। हादसे में देवलाल की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नीरज गंभीर रूप से घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया की सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई है और उसका साथी घायल है। शव को पोस्टमार्टम भेजकर आगे की कार्रवाई अमल में लायी जा रही है।