हल्द्वानी, 22 नवंबर । गैस रिफलिंग के अवैध कारोबार का सिटी मजिस्ट्रेट ने भंडाफोड़ किया है। रामपुर रोड आईटीआई के पास एक गोदाम के अंदर अवैध तरीके से गैस रिफलिंग का काम हो रहा था।
इसकी शिकायत पर सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने गैस रिफिलिंग करते हुए कुछ लोगों को पकड़ा है, यह लोग घरेलू और कामर्शियल गैस सिलेंडर से ऑटो में रिफिलिंग करते हैं। ऐसे में उन्होंने यह कार्रवाई की है। इस मौके पर पूर्ति विभाग को भी बुलाया और नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए।