मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर ने बदली स्कूलों की तस्वीर बच्चों को नई लैब और शौचालय की सौगात
जयपुर | शैक्षिक ढाँचे को सुदृढ़ करने और स्वच्छता मानकों को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए, शुक्रवार को महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, बेगस में गणित प्रयोगशाला और छात्र-छात्राओं के लिए अलग-अलग नव निर्मित शौचालय ब्लॉक का लोकार्पण किया गया। इसके साथ ही, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, देहमी कलां में भी एक गणित प्रयोगशाला का निर्माण किया गया है। यह पहल मणिपाल फाउंडेशन की कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) योजना के तहत की गई।
मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की प्रोवोस्ट डॉ. नीतू भटनागर ने मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुई। अपने संबोधन में डॉ. भटनागर ने कहा कि शिक्षा का स्वास्थ्य और गरिमा के साथ चलना ज़रूरी है। यह पहल हमारे दोनों के प्रति समर्पण को दर्शाती है। मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर के सेवा एवं प्रशासन महानिदेशक ब्रिगेडियर रिपु सुदन तथा निदेशक-क्रय कर्नल अमित अग्रवाल ने भी कार्यक्रम की गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। बेगस राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ. पूनम यादव ने सबका स्वागत किया ।
इस अवसर पर छात्रों, शिक्षकों और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में री-यूजेबल सैनिटरी पैड का वितरण किया गया, जिसका उद्देश्य मासिक धर्म स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इससे जुड़े सामाजिक मिथकों को तोड़ना है। यह पहल सिर्फ बेगस तक सीमित नहीं रही, बल्कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ठिकरिया और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देहमी कलां की छात्राओं को भी सैनिटरी पैड वितरित किए गए। इन दोनों विद्यालयों में भी मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर द्वारा छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय ब्लॉक का निर्माण किया गया है।
कार्यक्रम को और अधिक रोचक बनाने के लिए रेडियो मणिपाल जयपुर 90.8 एफएम की टीम ने स्थानीय समुदाय और छात्रों के साथ विभिन्न इंटरएक्टिव प्रोग्राम आयोजित की। यह कम्युनिटी रेडियो स्टेशन लंबे समय से शिक्षा, सामाजिक और वैज्ञानिक जागरूकता को बढ़ावा देने में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। मणिपाल फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने विद्यालय प्रशासन, स्वयंसेवकों और स्थानीय समुदाय का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी इसी प्रकार के सामाजिक और शैक्षिक विकास के कार्यों को जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराई। बेगस राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्या डॉ. पूनम यादव ने मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था का यह निरंतर सहयोग विद्यालय और समुदाय के सर्वांगीण विकास में अत्यंत सराहनीय है।
यह CSR पहल मणिपाल यूनिवर्सिटी जयपुर की सतत और समावेशी विकास के प्रति प्रतिबद्धता और जमीनी स्तर पर स्वास्थ्य व शिक्षा को बढ़ावा देने की सक्रिय भूमिका का उदाहरण है।