मुर्शिदाबाद में आग में जलकर तीन मासूमों की मौत

मुर्शिदाबाद में आग में जलकर तीन मासूमों की मौत

मुर्शिदाबाद, 14 सितंबर । पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में रानीतला थाना अंतर्गत आखेरीगंज पंचायत के जमालपाड़ा इलाके में आग में जलकर तीन बच्चों की मौत हो गई। मृत बच्चों की पहचान आदिल, साहिल और उनकी बहन साजिदा के रूप में हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, शनिवार देर रात अचानक उनके घर में आग लग गई। उस समय तीनों बच्चे अपनी मां के साथ कमरे में सो रहे थे। आग इतनी तेज थी कि परिवार कुछ समझ पाता, उससे पहले ही पूरा घर आग की लपटों में घिर गया। मौके पर ही तीनों बच्चों की जलकर मौत हो गई। किसी तरह उनकी मां जान बचाने में सफल रहीं। आग में घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

ग्रामीणों ने आग की लपटें देख तुरंत मौके पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की। सूचना पाकर भगवानगोला विधानसभा के विधायक रेयात हुसैन सरकार, आखेरिगंज पंचायत प्रमुख साहिन शेख और रानीतला थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे। लेकिन तब तक पूरा घर जलकर खाक हो चुका था। पुलिस ने तीनों बच्चों के जले हुए शव बरामद कर लिया।

आग लगने का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्राथमिक अनुमान है कि यह हादसा शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ हो सकता है।